22 मार्च 2020 अभी वर्तमान में पूरे विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है। जिससे बचने के लिए हमारे भारत देश में पूरे स्वास्थ्य विभाग और सभी विभागों का भरपूर सहयोग लिया जा रहा है।जिसमें आप सभी देशवासियों का भी सहयोग बहुत आवश्यक है।
जानकारी, समझदारी, जिम्मेदारी बने
इन तीनों बातों पर अमल करते हुए जो समाचार पेपर, न्यूज चैनल और सोसल मिडिया मे जो सावधानी बताई जा रही है, उसकों अपना कर, अपना और अपने परिवार के साथ साथ पूरे पूरे देशवासियों के स्वास्थ्य लाभ मे सहयोग करें। हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपील की है जनता कर्फ्यु की। 22 मार्च 2020 को आप सबकी सजगता बहुत आवश्यक है। रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक मतलब पूरा दिन आप सबको घर में ही रहना है।भीड से बचकर रहे।ज्यादा जरूरी काम होने पर ही अपने अपने घर से निकले और काम पूरा कर पूनः यथा स्थान वापस आये।
एक दिन के कर्फ्यू का महत्व
कोरोना वायरस किसी सतह पर लगभग 9 से 12 घंटे जीवित रहता है और जनता कर्फ्यू का समय सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक मतलब एक दिन और दो रात, लोग अपने घरों में ही रहेंगे तो सोशल ट्रांसमिशन का खतरा बहुत कम हो जाएगा।जब वायरस को आगे बढने का मौका नहीं मिलेगा तो उसकी LIFE CYCLE का खात्मा निश्चित है..
हमारे ग्राम जेंजरा मे भी शासन के निर्देशों को ध्यान मे रखते हूए कल बैठक करके ,ग्राम पंचायत और ग्राम प्रमुखों द्वारा कोतवाल और लाउडस्पीकर से सूचना जारी किया जा रहा है..
आज हमें भारतीय सैनिक की तरह अपनी लडाई CORONA VIRUS से लडने का मौका मिला है, आइए आप हम सब साथ मिलकर इस पर जीत हासिल करें..
धन्यवाद!
प्रदीप बारई संपादक धरोहर संदेश गरियाबंद जनहित में जारी