ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कर कोरोना के बचाव और सावधानी बरतने दी जाएगी जानकारी कोटवार , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों की ली जाएगी मदद

0
285

गरियाबंद 21 मार्च 2020/ राज्य में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्भावित संकमण को रोकने के लिए समय-समय पर निर्देश एवं एडवायजरी जारी की गई है। गरियाबंद में संक्रमण की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से संकमित संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने, उनके सैंपल लेने/होम आईसोलेशन/पॉजीटिव पाये जाने पर अस्पताल में भर्ती किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कहा है कि यह अत्यंत आवश्यक है कि इस वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास करने होंगे। इसी अनुक्रम में समस्त गांवों में कोटवार, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के लक्षण, उनसे बचाव और सावधानी आदि से संबंधित समस्त जानकारी ग्रामवासियों को मुनादी के माध्यम से दी जाने के निर्देश दिए हैं। समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों में नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के लक्षण उनसे बचाव आदि की जानकारी आम जनता को मिले इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।