रायपुर:- विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा उठाए मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिन किसानों के पास टोकन है, उनका धान खरीदा जाएगा। इस कार्य के लिए सचिव स्तर के अधिकारियों को परीक्षण का जिम्मा दिया जाएगा। धान का समर्थन मूल्य किसानों को प्रति क्विंटल 2500 रुपए ही दिया जाएगा,इसके लिए सरकार योजना बनाएगी और उसके अनुसार किसानों को भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सबसे ज्यादा धान खरीदी की है। भाजपा किसान विरोधी है, जबकि कांग्रेस सरकार किसानों की है। उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए जो कर्ज लेना होगा तो लेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने किसान और धान खरीदी के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव लाया, लेकिन चर्चा से भाग गए। सदन में काला कपड़ा पहनकर आने से भाजापा और जेसीसीजे के संयुक्त विपक्ष व इन लोगों की कलाई पहली बार खुली है।