रायपुर/26/02/2020/विधानसभा सत्र में पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर शहर के बीचों-बीच निर्माणाधीन स्काई वॉक का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा की पैदल चलने वाले को ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति दिलाने के मकसद से बनाया जा रहा स्काई वॉक का निर्माण लंबे समय से बंद है, यह कब तक बन पाएगा? और जनता को समर्पित होगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी उपयोगिता के संबंध में सरकार ने क्या निर्णय लिया यह जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण और उपयोगिता के संबंध में कितनी समितियां सरकार द्वारा गठित की गई है तथा उन सभी के रिपोर्ट अगर आ चुके है तो सरकार बताये।इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा प्रस्तुत जवाब में कहा गया कि निर्माण की निश्चित ही बता पाना संभव नहीं है। तथा समिति की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नही होने की बात उन्होंने कही।