छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओले का कहर जारी

0
71

रायपुर राजधानी रायपुर समेत पूरे राज्य में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि का कहर जारी है। सोमवार की सुबह हल्की बारिश के बाद शाम ढलते ही फिर बारिश हुई। रात में रायपुर समेत प्रदेश के उत्तर संभाग में ओले गिरे।पूरी रात गरज-चमक के साथ बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार अभी मंगलवार को सरगुजा संभाग को छोड़कर शेष भागों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। सोमवार को भी उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ में तेज गर्जना के साथ 12 स्थानों पर पहले भी बरसने की संभावना है। इसकी चेतावनी पूर्व में ही दी जा चुकी है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 0.9 किलोमीटर पर स्थित है, दूसरा चक्रवात दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर तक स्थित है। तीसरा चक्रवाती घेरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर पर स्थित है। चौथा चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0 पाइंट 9 किलोमीटर पर स्थित है। साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में पूर्वी दक्षिण का मिलन के कारण पूरे उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।