कोरबा में लोहा चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
61

कोरबा। कुसमुण्डा क्षेत्र के खदान में आये दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। खदान से कीमती लोहे के समान को बड़े पैमाने पर चोरी किया जा रहा है। लोहे को आसपास के जिले में खपाने वाले गिरोह को कुसमुण्डा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर शाम पकड़ा लिया है। बता दें कि गेवराबस्ती से करीब 8 टन लोहे से भरी लोहे की कबाड़ लेकर पतोंरा मार्ग से चाम्पा जा रहे थे। स्वराज माजदा वहान क्रमांक CG 10 C0903 को पुलिस ने गेवराबस्ती के खोडरी गांव के पास पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपी वाहन चालक नासिर उर्फ नासरी व साथी मोहम्मद जुम्मा खान उर्फ बबलू और कबाड़ से भरी पिकअप वाहन पुलिस के गिरफ्त में आया है। जब्त वाहन से खदान में उपयोग में आने वाले कीमती स्टेप, पाइप, सरिया, रोलर एवं अन्य लोहे के सामान है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये उक्त जब्त कबाड़ व वाहन क्षेत्र के आदतन कबाड़ चोर मोहम्मद इकबाल व मोहम्मद जाफर द्वारा खरीद फरोख्त करने की बात सामने आई है। कुसमुण्डा पुलिस ने पतासाजी करने टीम रवाना की है। सप्ताह भर पहले मुखबिर की सूचना पर कुचैना मोड़ पर भी इसी तरह कबाड़ से भरी मेगा एक्सल वाहन को जब्त करते हुए, दो आरोपियों को जेल दाखिल किया था। इसके बाद से ही कुसमुण्डा पुलिस कबाड़ियों पर लगातर शिकंजा कस रही है।