ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले महिला क्रिकेट में शुरुआती मुकाबले से पहले स्मृति मंथना ने कहा- टीम में युवा खिलाड़ियों के होने से भारतीय टीम उत्साह से भरी

0
65

मुम्बई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले शुरुआती मुकाबले से पहले कहा कि टीम में युवा खिलाड़ियों के होने से भारतीय टीम उत्साह से भरी हुई है। स्मृति ने कहा कि इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा. यह मजेदार होने वाला है. हमारे युवा खिलाड़ी हमारी ताकत बनेंगे. स्मृति ने कहा कि पिछले एक या दो वर्षों से टीम और बेहतर हुई हैयुवा खिलाड़ी नई सोच के साथ आते हैं।

उनके पीछे कुछ भी नहीं होता है। वे बहुत निडर हैं, उन पर बहुत दबाव नहीं है. उन्हें लगता है कि विश्व कप किसी अन्य मैच की तरह है. यही बात उनको खास बनाती है. इससे वे आक्रामक खेल खेल सकती हैं. टीम इंडिया को इस बार 19 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज और 16 साल की शैफाली वर्मा से खास उम्मीदें हैं। इसके अलावा हरलीन देओल पर भी नजरें रहेंगी. 16 साल की रिचा घोष भी खेल का रुख बदल सकती हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी।