छत्तीसगढ़ में 225 नवआरक्षक हुए देश की सुरक्षा के लिए तैयार, जवानो को दिलाई गई शपथ

0
49

कोंडागांव(छत्तीसगढ़)। सेनानी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में 20वाँ दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बस्तर रेंज के आईजी के समक्ष सभी 225 नव को शपथ दिलाई गई, जिसमे मुख्य अतिथि पी.सुंदरराज आईजी बस्तर उपस्थित रहे परेड द्वारा सलामी दी गई एवं मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। फिर निशान टोली ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाई साथ ही परेड धीरे एवं तेज चाल से प्लाटूनो के कॉलम में मुख्य अतिथि के मंच से गुजरे । समारोह के अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव सेनानी अशोक सिंह,एसपी कोंडागाँव सुजीत कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक, जनप्रतिनिधियों सहित बोरगांव और आसपास ग्रामीण व आरक्षकों के परिजन समारोह में उपस्थित रहे दीक्षांत परेड समारोह में नव आरक्षकों में खुशी का माहौल देखने मिला। जहां सभी नव आरक्षक पुलिस बैंड एवं डीजे की धुनों पर थिरकते दिखे साथ नव आरक्षकों के परिजन भी उनकी खुशी में शामिल हुए। दीक्षांत परेड समारोह में आए मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक पी.सुंदरराज ने कहा आज जनता नक्सलवाद जैसी अनेक समस्याओं से जूझ रही है, राज्य में पनप रहे नक्सलवाद से निपटने के लिए ऐसे युवा नौजवानों की हमारे देश को बहुत जरूरत है।