शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के भीतर राजधानी से लापता बच्चे मिले, परिजनों में ख़ुशी की लहर

0
182

रायपुर. बीते मंगलवार को उरला के अंतर्गत सुभाष नगर से लापता हुए 3 बच्चे गौरव सिंह, नैतिक सिंह और अमनदीप को पुलिस ने खोज निकाला है. पुलिस को यह बच्चे रायपुर स्टेशन पर मिले. इसके बाद उन्हें खमतराई थाना लाया गया है. जहां बच्चों से पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे. पूछताछ के बाद ही बच्चों के लापता होने और स्टेशन में मिलने के पीछे की सही वजह सामने आ पायेगी. फिलहाल बच्चों के मिल जाने से परिजनों में ख़ुशी की लहर है. यह घटना मंगलवार की है और इसकी शिकायत परिजनों द्वारा बुधवार को दर्ज कराई गयी थी. शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने बच्चों को ढूंढ निकाला.