रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के चुनाव में उत्तर विधानसभा से जीते हुए 11 पार्षदों का एक दल बुधवार को विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की, इस दौरान पार्षदों ने कहा कि पार्टी जिसे भी महापौर के लिए चयनित करे, उसमें उत्तर विधानसभा के सभी पार्षदों की सहमति रहेगी, इसके लिए सभी ने शपथ पत्र भी प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सभी नवनिर्वाचत पार्षदों को बधाई दी एवं जनता के हित में जुट कर काम करने को कहा है। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के ज्यादातर पार्षद रायपुर निगम में चुनकर आए हैं., लेकिन कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से दूर है, कांग्रेस को अपना महापौर बनाने के लिए निर्दलीयों का समर्थन लेना पड़ेगा। रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के 34 तो भाजपा के 29 पार्षद चुनकर आए हैं, वहीं 7 निर्दलीय चुनाव जीतने में सफल हुए हैं।