मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अमले के साथ पुरातत्विक स्थलों का निरीक्षण किया

0
85

महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अपने आकस्मिक और निजी प्रवास में महासमुंद जिले के दौरे पर रहे, दोपहर 3.30 बजे हेलीकाप्टर के जरिये भूपेश बघेल पुरातात्विक नगरी सिरपुर पहुंचे। सीएम का सिरपुर प्रवास पूरी तरह से निजी था, जिसमें जनप्रतिनिधियों और मीडिया को भी दूर रखा गया,सीएम ने पहले पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण किया। बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बाद पुरातत्विक स्थल एवं पर्यटन नगरी सिरपुर में मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अमले के साथ पुरातत्विक स्थलों का निरीक्षण किया। सबसे पहले सीएम ने प्राचीन दक्षिण कोसल की वैभवशाली राजधानी रही सिरपुर के प्रमुख पूरा स्थल राजमहल परिसर का भ्रमण किया, जिसके बाद सीएम बघेल स्वास्तिक विहार पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बौद्ध विहार, तीवर देव, प्राचीन व्यापार केंद्र और सुरंग टीला पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली, अंत में मुख्यमंत्री ने 650ई. में निर्मित प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर का अवलोकन किया।

गौरतलब है कि 6वीं सदी से 12वीं सदी के बीच धर्म, शिक्षा और व्यापार का केंद्र रहे सिरपुर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके सलाहकार विनोद वर्मा, रूचिर गर्ग सहित आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित पर्यटन मंडल के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सीएम के सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने चौक चौबंद व्यवस्था की थी, सीएम के इस प्रवास से सिरपुर के कायाकल्प होने का कयास भी लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि महासमुंद की यह पुरातात्वितक नगरी सिरपुर सुविधाओं के अभाव में बार-बार वर्ल्ड हैरिटेज से बाहर हो जा रहा था, लेकिन सीएम के अपने सलाहकार के साथ इस निजी प्रवास से उम्मीदें बढ़ गई है।