रायपुर । राज्य शासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सेवा काल में मृत्यु होने के उपरांत उनके परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दिया गया है। अनुग्रह राशि (एक्सग्रेसिया) की बढ़ी हुई राशि एक जनवरी 2019 से देय होगी। इस आशय का आदेश महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है।