टीम इंडिया के इस धाकड़ ऑलराउंडर की सर्जरी लंदन में हुई है, जो पूरी तरह से सफल रही हैं

0
104

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल होने की वजह से पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, हार्दिक पंड्या के पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी कराना पड़ा हैं। हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया में अपनी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि सर्जरी सफल रही, आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया, वापसी में अभी कितना वक्त लगेगा पता नहीं, तब तक मुझे याद करिए, इसी के साथ उन्होंने हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। कहा जा रही है कि हार्दिक पंड्या को अब वापसी करने में कुछ महीने लग सकते हैं लगभग 5 महीने का वक्त भी लग सकता हैं।