सीएम ने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन दंतेवाड़ा सुपोषण अभियान की शुरूआत की

0
136

दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग के दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में सुपोषित दंतेवाड़ा सुपोषण अभियान की शुरूआत की, इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बच्चों को गरम पौष्टिक भोजन परोसा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय मेढका डोबरा स्टेडियम में सुपोषण अभियान की शुरूआत करने के साथ बिहान महिला समूह के सम्मेलन में शाामिल हुए, इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 125 करोड़ रूपए के 30 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।


मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के सामने कुपोषण एक बड़ी समस्या है, यदि बच्चे कमजोर होंगे तो आगे चलकर वो कमजोर नागरिक बनेंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है और इसी के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के पंचायतों में सुपोषण अभियान के तहत महिलाओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चों को गरम पौष्टिक भोजन प्रतिदिन मुहैया कराया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा गांधी जी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर से यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा, उन्होंने कहा कि इसी तरह बस्तर अंचल के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही थी, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने यहां के हॉट बाजारों के दिन चिकित्सक और पैरामेडिकल की टीम मौजूद रहती हैं, जिससे ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाया जा रहा है, इसे भी आगामी 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।


दंतेवाड़ा पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख -समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, सांसद दीपक बैज, विधायक मोहन मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी सख्या में महिलाएं उपस्थित थी।