पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर प्रधानमंत्री ने गहरा दुःख व्यक्त किया, कहा भारतीय राजनीति का एक गौरवशाली अध्याय खत्म हो गया

0
110

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया हैं। मोदी ने लगातार पांच ट्वीट कर शोक जताया उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति का एक गौरवशाली अध्याय खत्म हो गया । एक ऐसी नेता जिन्होंने जन सेवा और गरीबों का जीवन संवारने के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी, उनके निधन पर भारत दुखी हैं सुषमा स्वराज जी अपनी तरह की इकलौती नेता थीं, वह करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा की स्रोत थी। सुषमा जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है उसे भारत की हर चीज के लिए याद किया जाएगा। मेरे विचार उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के साथ इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण समय में हैं। बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की 67 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें रात करीब 9 बजे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान निधन हो गया।