बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है। उन्होंने सदन में विश्वास मत पटल पर रखने के बाद ध्वनिमत से इसे जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कुमारस्वामी और सिद्धारमैया सत्ता में थे तो उन्होंने प्रतिशोध की राजनीति नहीं की। मैं भी आश्वासन देना चाहता हूं कि हम भी इस तरह की राजनीति नहीं करेंगे। मैं भूलने और माफ करने में यकीन करता हूं। मैं उन लोगों से भी प्यार करता हूं जो मुझसे नफरत करते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद कहना चाहता हूं। उन्होंने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि मैं किसानों की समस्या पर ध्यान देना चाहता हूं। मैंने तय किया है कि मैं प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को 2000-2000 की दो किश्तें दूं। मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि हम साथ मिलकर काम करें। इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु के बाला वेरा अंजनेया मंदिर में जाकर पूजा की और यहां से सीधे विधान सौधा पहुंचे। वहीं इससे ठीक पहले रविवार को स्पीकर केआर रमेश कुमार ने 14 अन्य बागी विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया।