घर के बाहर खेलते समय लापता हो गए दो मासूम की कुएं में मिली लाश, क्षेत्र में फैली शोक की लहर, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

0
106

कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र के ढोढ़ीपारा बस्ती के न्यू भैंस खटाल मोहल्ला में रहने वाले मासूम एक बालक व बालिका की कुएं में शुक्रवार की रात लोगों ने लाश देखा। यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद शोक की लहर व्याप्त हो गई। पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचे लेकिन रात अधिक होने की वजह से शव बाहर नहीं निकाला गया था। शनिवार की सुबह दोनों माासूम के शव को बाहर निकाला गया। परिजनों ने एक युवक पर हत्या का संदेह जताते हुए बताया कि घर के बाहर दोनों बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच रहस्यमय ढंग से लापता होने पर खोजबीन की गई। ढोढ़ीपारा के न्यू भैंस खटाल मोहल्ला में देव कुमार चौहान व विश्वनाथ चौहान रहता है, जो एक ही परिवार से है। देव की पुत्री कुमारी नेहा उर्फ खुशी (7) व विश्वनाथ के पुत्र आकाश चौहान (6) शुक्रवार की शाम घर के बाहर खेल रहे थे। इसके बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। मोहल्ले के जान-पहचान के यहां जानकारी भी जुटाई। लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका तो परिजनों ने सीएसईबी चौकी पुलिस में दो बच्चे गायब होने की मौखिक सूचना दी। रात में ही कुएं में दोनों मासूम का शव देखा तो क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस को खबर मिलने पर मौके पर पहुंची। लेकिन देर रात हो जाने की वजह से शव को बाहर नहीं निकाला गया। शनिवार की सुबह शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पंचनामा के बाद पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटनास्थल पर एसपी जितेन्द्र मीणा समेत एएसपी जयप्रकाश बढ़ई, सीएसपी कोरबा शेर बहादुर सिंह, कोतवाली टीआई निरीक्षक दुर्गेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे। मामला हत्या से जुड़ा है या फिर वजह कुछ और है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि परिजनों ने एक युवक पर हत्या का संदेह जताया है जो बालको नगर क्षेत्र का है।

उसका मोहल्ले के ही एक युवती के साथ प्रेम संबंध होने की जानकारी देते हुए घटना के दिन भी उसे यहां देखने की बात बताई है। कोरबा सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ढोढ़ीपारा बस्ती के न्यू भैंस खटाल के एक कुंए में देर रात को घंटों से लापता दो मासूमों की खोजबीन के दौरान लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों द्वारा एक युवक पर हत्या का संदेह जताए जाने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों मासूम बच्चों के काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने कुएं के पास चप्पल देखा। जिसे परिजनों ने लापता नेहा उर्फ खुशी का होना बताया। इसके बाद कुएं में देखा तो दोनों शव का मिला। इसके बाद से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। शनिवार को शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में कफन-दफन किया गया। दोनों मासूम की डूबने से मौत हुई है या फिर वजह कुछ और है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एएसआई जितेन्द्र यादव ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी। इसके बाद ही पुलिस की जांच में भी तेजी आएगी। जिस कुएं में दोनों मासूम का शव पुलिस ने बरामद किया है, यह दोनों के घर के सामने लगभग 100 मीटर की दूरी पर है। बारिश के मौसम होने से यह जगह झाड़ियों से घिरी हंै। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि दोनों मासूम ही कुएं तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे। इसलिए परिजनों को इस पर संदेह है कि दोनों की कुएं में गिरकर मौत हुई होगी।