रायपुर । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव आज निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मंत्री सिंहदेव बैठक में नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी योजना के तहत गौठान एवं चारागाह निर्माण, मनरेगा के कार्यों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, जल संसाधन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, मनरेगा आयुक्त एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के संचालक भीम सिंह, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक कटियार और संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास जितेन्द्र शुक्ला सहित सभी 27 जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे ।