प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं। ऐसे में इस समारोह को और ज्यादा ग्रैंड बनाने के लिए देश के उन नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है जो भाजपा के धुर-विरोधी हैं। इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। ममता बनर्जी ने तो इस समारोह में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है और जब केजरीवाल के पास न्योता पहुंचा जानिए उन्होंने क्या कहा…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। । यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा कार्यकाल होगा। राजनीतिक तल्खियों के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण समारोह में जाने की हामी भरी है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सातों सीट हारने के बाद आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। बीते लोकसभा चुनाव में केजरीवाल हर चुनावी सभा में भाजपा व प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधते दिखे।शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देश.विदेश के कई नेताओं ने अपनी मंजूरी दे दी है। जिन विदेशी मेहमानों ने समारोह में शामिल होने की सहमति दी है, उनमें बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरनबे जीनबेकोव, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट। इनके अलावा मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, भूटान के पीएम लोते शेरिंग और थाइलैंड के विशेष दूत ग्रिसादा बूनार्क ने भी अपनी मंजूरी दे दी है।