झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैंण् एनडीए गठबंधन को 12 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महागठबंधन मात्र दो सीट पर सिमट गया। राजमहल और सिंहभूम सीट महागठबंधन के खाते में गयी हैं। बाकी 11 पर बीजेपी और एक पर सहयोगी पार्टी आजसू जीती है। खूंटी सीट पर काफी कम अंतर से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा जीत पाए हैं। हालांकि बीजेपी ने जेएमएम का संताल किला ध्वस्त कर दिया है। दुमका और गोड्डा पर कमल का कब्जा हो गया है। एक सीट राजमहल जेएमएम के खाते में गयी है। दुमका में शिबू सोरेन को करारी हार मिली है। वे यहां से 8 बार सांसद रहेण् लेकिन इस बार बीजेपी के सुनील सोरेन ने उन्हें हरा दिया। सभी 14 सीटों के नतीजे- चतरा- बीजेपी के सुनील सिंह जीतेए कांग्रेस के मनोज यादव हारे, कोडरमा- बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी जीतींए जेवीएम सुप्रीमो व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी हारे, रांची- बीजेपी के संजय सेठ जीते, कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय हारे, खूंटी- बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा जीते, कांग्रेस के कालीचरण मुंडा हारे, गिरिडीह – आजसू प्रत्याशी सीपी चौधरी जीते, जेएमएम जगरनाथ महतो हारे पलामू- बीजेपी के वीडी राम जीते, आरजेडी के घूरन राम हारे, हजारीबाग- बीजेपी प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा जीते, कांग्रेस के गोपाल साहू हारे, सिंहभूम- कांग्रेस की गीता कोड़ा जीतीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा हारे, जमशेदपुर- बीजेपी के विद्युत वरण महतो जीते, जेएमएम के चंपई सोरेन हारे, धनबाद – बीजेपी के पीएन सिंह जीते, कांग्रेस के कीर्ति आजाद हारे, दुमका- बीेजेपी के सुनील सोरेन जीते, जेएमएम प्रत्याशी व पूर्व सीएम शिबू सोरेन हारे, गोड्डा- बीजेपी के निशिकांत दुबे जीतेए जेवीएम के प्रदीप यादव हारे, लोहरदगा- बीजेपी प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री सुदर्शन भगत जीते, कांग्रेस के सुखदेव भगत हारे, राजमहल- जेएमएम के विजय हांसदा जीते, बीजेपी के हेमलाल मुर्मू हारे। बीजेपी इस चुनाव में 2014 का प्रदर्शन दोहराने में सफल रही है। 2014 में भी पार्टी को सूबे में 12 सीटें मिली थीं। इस बार दो पूर्व सीएम व पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन और बाबूलाल मरांडी को हार का सामना करना पड़ा है। बाबूलाल मरांडी कोडरमा से हार गये हैं। वहीं दो केन्द्रीय मंत्री, जयंत सिन्हा और सुदर्शन भगत को एक बार फिर जीत मिली है। हालांकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज सुबोधकांत सहाय रांची सीट पर हार गये। धनबाद में कांग्रेस के टिकट पर कीर्ति आजाद कोई कमाल नहीं कर पाए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा सिंहभूम सीट नहीं निकाल पाए।