नई दिल्ली। एग्जिट पोल के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर खुलने की संभावना है। बाजार के जानकारों का कहना है कि सोमवार की सुबह एक अच्छी खासी गैपअप ओपनिंग यानी बड़ी बढ़त के साथ बाजार के खुलने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि निफ्टी 11,700 के स्तर को छू सकता है और इस स्तर पर इसका बने रहना इस पर निर्भर करता है कि भाजपा और एनडीए को कितनी सीटें मिलती है। अधिकांश सर्वे एजेंसियों के पोल के अनुसार एनडीए को कई राज्यों में बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। एबीपी-निलसन, एनडीटीवी पोल आॅफ पोल्स, आज तक-एक्सिस माय इंडिया, एबीपी न्यूज, न्यूज 24-चाणक्य आदि एजेंसियों के एग्जिट पोल घोषित हो चुके है, जो बताते हैं कि देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने के आसार हैं। कई सर्वे में मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कई संस्थागत निवेशक चुनावी नतीजों के मद्देनजर निवेश के लिए तैयार बैठे हैं और ऐसी संभावना है कि एक बार फिर स्थिर और मजबूत सरकार बनने के बाद बाजारों में बड़े पैमाने पर निवेश होगा। आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया जारी रहने की संभावना व्यक्त करते हुए कुछ विशेषज्ञों ने बाजार में मजबूती का वातावरण बने रहने की संभावना जताई है। उल्लेखनीय है कि 17 मई को शेयर बाजार के कारोबार में वैश्विक बाजारों में कमजोरी और क्रूड आॅयल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद शानदार तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स में 1.44% और निफ्टी में 1.33% फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 537.29 अंकों की उछाल के साथ 37,930.77 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 150.05 अंकों के उछाल के साथ 11,407.15 पर बंद हुआ था।