स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना, बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

0
59

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगते हुए जमकर हमला बोला। स्मृति इरानी ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सांपों खेलकर प्रियंका ने बता दिया कि वे किसे डसने वाली हैं। दरअसल, केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग के लिए अमेठी आए हैं। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग को ट्वीट भी किया है। स्मृति ने लिखा कि उम्मीद है कुछ एक्शन लिया जाएगा। देश की जनता को राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति के बारे में फैसला करना है। उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि प्रियंका गांधी आप पर भ्रामक प्रचार का आरोप लगा रही हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि प्रियंका ने सांपों से खेलकर दिखा दिया है कि वे किसे डसने वाली हैं। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर तंज कसा है। स्मृति ईरानी ने कहा कि पांच साल पहले तक वह मेरा नाम नहीं जानती थीं, लेकिन अब वह मेरा नाम जानती हैं। उन्होंने कहा कि वह अब अपने पति का नाम कम और मेरा नाम ज्यादा बोल रही हैं। इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए गंभीर आरोप लगाए। स्मृति ने कहा कि अमेठी में एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि उसे अस्पताल में इलाज से वंचित कर दिया गया था, क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत कार्ड था। यहां राहुल गांधी ट्रस्टी हैं। ये परिवार इतना घिनौना है कि एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार है, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें राजनीति प्यारी है। बता दें कि अमेठी से स्मृति ईरानी और राहुल गांधी आमने-सामने हैं। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, धौरहरा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बहराइच, कैसरगंज, बाराबंकी, फैजाबाद, गोंडा और बाराबंकी में वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जयंत सिन्हा, आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूनम सिन्हा समेत कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला होगा।