देश के 8 राज्यों में आतंकी हमले को लेकर आया फोन निकला फर्जी

0
166

बेंगलुरु। देश के 8 राज्यों में आतंकी हमले को लेकर बेंगलुरु पुलिस को आया फोन फर्जी निकला है। बेंगलुरु पुलिस ने कॉल करने वाले 65 साल के लॉरी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु रुरल एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए कॉल को फर्जी करार दिया है। इससे पहले इसी शख्स के कॉल के बाद कर्नाटक के डीजीपी ने दक्षिण भारत के 8 राज्यों को खत लिखकर अलर्ट किया था कि आतंकी इन राज्यों में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों के बाद इस अलर्ट को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है और जिन राज्यों को खत लिखा गया था वहां आतंकियों की तलाश में छापेमारी की जा रही थी। इस बीच यह बयान जारी हुआ है। जानकारी के अनुसार कर्नाटक डीजीपी ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा और पुडुचेरी में आतंकवादी हमले को पुलिस विभाग को खत लिखकर अलर्ट किया था कि इन राज्यों के शहरों में 19 आतंकी हमले की तैयारी में हैं। पत्र में कहा गया है कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम में 19 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना है। पत्र में एक लॉरी चालक स्वामी सुंदर मूर्ति द्वारा बेंगलुरु में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इन आतंकियों के बारे में जानकारी दिए जानी का जिक्र था। इसमें कहा गया था कि लॉरी चालक ने दावा किया था कि पुडुचेरी के अलावा सात राज्यों में गाड़ियों पर हमले की योजना बनाई जा रही है। वहीं तमिलनाडु के रामनाथ पुरम में 19 आतंकी मौजूद हैं।