मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुद्वारे में मत्था टेक ऐतिहासिक मेगा रोड शो कर प्रमोद दुबे के लिए समर्थन मांगा

0
115

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंदनडीह से टाटीबंध में गुरुद्वारे में मत्था टेक ऐतिहासिक मेगा रोड शो कर प्रमोद दुबे के लिए समर्थन मांगा। चौक चौराहे पर कार्यकर्ताओ ने उनका जोशीला स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी एक झूठी ओर मक्कार पार्टी है गरीब विरोधी सरकार है बीजेपी ने उद्योगपतियों को भारत से बाहर विदेश भेजकर इसे साबित कर दिया। आज 5 साल के कार्यकाल में आजतक बीजेपी ने अपना एक भी वादा पूरा नही किया अपितु बीजेपी धर्म की, जाती की राजनीति में उतर आई है। काँग्रेस एक पारदर्शी सरकार है जो कहती है उसे करती है। हमने भी जो कहा उसे पूरा किया। चाहे किसानों का कर्जा माफ हो या बिजली बिल हाफ हो। हमने किसानों का कर्जा माफ कर अपने वादों को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाया है। आज आप सब लोग के बिजली बिल आधा आना शुरू हो गया और चुनाव के बाद आचार संहिता के बाद प्रत्यक कार्ड धारी को 35 किलो चावल लगातार मिलेगा। काँग्रेस के वरिष्ठ सदस्य एवं ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बीजेपी गरीब विरोधी पार्टी है। छत्तीसगढ़ में काँग्रेस की सरकार बनते ही बीजेपी ने केंद्र से आने वाले चावल पर रोक लगाकर अपनी गरीब विरोधी मानसिकता प्रदर्शित किया है।