वीडी राम के पक्ष में चुनावी सभा करने के लिए श्री बंशीधर नगर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास, देश के लिए की वोट करने की अपील

0
118

श्री बंशीधर नगर। लोकसभा चुनाव 2019 पलामू संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी वीडी राम के पक्ष में चुनावी सभा करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को श्री बंशीधर नगर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री की सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री गोसांईबाग के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा ने सभा करने की अनुमति मांगी है। सीएम रघुवर दास ने ट्वीट किया। डुमरी, भवनाथपुर और वंशीधर में आयोजित जनसभा में पधारे सभी भाइयों बहनों का हार्दिक अभिनंदन। आइए संकल्प लें देश के लिए वोट करेंगे, मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे।