राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए 29 अप्रैल और 6 मई को होगा मतदान,दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन

0
70

जयपुर। राजस्थान में दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए होने वाली वोटिंग के लिए नामांकन का आज गुरुवार को आखिरी दिन है। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए 29 अप्रैल और 6 मई को मतदान होना है। 12 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। अंतिम दिन श्रीगंगानगर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी निहाल चंद मेघवाल, चूरू सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया, झुंझुनूं में भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र खींचड, अलवर से कांग्रेस, प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, दौसा से भाजपा प्रत्याशी जसकौर मीणा और नागौर से भाजपा के साथ गठबधन कर लड़ रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल नामांकन दखिल करेंगे। बीकानेर सीट पर कांग्रेस के मदन मेघवाल और भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल अंतिम दिन नामांकन दाखिल करेंगे। दूसरे चरण की 12 सीटों में से जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, भरतपुर, धौलपुर-करौली सीटों पर भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके है।