इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में आज होगा चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला

0
63

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में आज 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। मेजबान हैदराबाद के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत के ट्रैक से भटक चुकी है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक बस एक मैच में हारी है। ऐसे में मेजबान टीम के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को हरा पाना मुश्किल साबित हो सकता है। आठ मैचों में सात जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सात मैचों में चार हार के साथ छठे नंबर पर खिसक चुकी है। आईपीएल का लीग दौर दूसरे चरण में पहुंच चुका है और अब यहां से हर मैच के नतीजे प्लेआॅफ की राह और साफ होती जाएगी। एक नजर सनराइर्स हैदराबाद के संभावित प्लेइंग इलेवन पर: पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में चार बदवाल किए थे, लेकिन इस बार वो चारों अपनी जगह बरकरार रख पाएं, ऐसा मुश्किल है। डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।