इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला होगा। राजस्थान रॉयल्स करीबी मुकाबले में 176 रनों का पीछा करते हुए 8 रन से हार गई थी। टॉप आॅर्डर के फ्लॉप होने के बाद महेंद्र सिंह धौनी की शानदार पारी होम टीम के बचाव में सामने आई थी, लेकिन इस बार चेन्नई के शीर्ष क्रम को सतर्क होकर बल्लेबाजी करनी होगी। चेन्नई इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला जीता था। इस मुकाबले में चेन्नई शेन वॉटसन को रेस्ट दे सकती है। वॉटसन इस सीजन में फॉर्म में दिखाई नहीं पड़ रहे। उनकी जगह सैम बिलिंग्सए फाफ डु प्लेसिस के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं। पिछले मैच में रॉयल्स बहुत धीमा खेले थे। लेकिन स्टीव स्मिथ का फॉर्म में आना उनके लिए खुशी की बात होगी। तीसरे नंबर पर वह आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं। संजू सैमसन की भी टीम में वापसी होगी। आॅल राउंडर के रूप में महिपाल लोमरोर टीम में शामिल हो सकते हैं। रॉयल्स होम ग्राउंड का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।चेन्नई को रोकने के लिए पूरा जोर लगाएगी राजस्थान, कब-कहां-कैसे देखें मैच,मैच डिटेल्स:आईपीएल का 25वां मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आरआर और सीएसके के बीच खेला जाएगा।भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण होगा। मौसम का हाल-गुरुवार को जयपुर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। यहां खेलना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि मैच के दौरान यह 35.37 डिग्री तक आ सकता है। ह्यूमिडिटी और ओस कम होगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां खेले गए पहले मुकाबले में पिच थोड़ी धीमी थी। होम टीम मुश्किल से 139 रन बना सकी थी, लेकिन दूसरी पारी में यह आसान होती गई। रेतीली आंधी पिच को प्रभावित कर सकती है। लेकिन पिच पहले से बेहतर होगी।