शहीद भीमा मंडावी के अंत्योष्ठि कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे दंतेवाड़ा

0
125

दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुँच चुके है। मंगलवार को हुए नक्सली हमले में दंतेवाड़ा भाजपा विधायक भीमा मंडावी और 5 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद से ही प्रदेश में शोक का माहौल है। शहीद भीमा मंडावी के अंत्योष्ठि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी पहुंचे है। मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद भीमा मंडावी और जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।