अनिल अंबानी से जुड़े एक केस में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर गलत आदेश डालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
52

नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी से जुड़े एक केस में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर गलत आदेश डालने के आरोपी दो पूर्व कर्मचारियों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। मानव और तपन नाम के इन कर्मचारियों को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पहले ही बर्खास्त कर चुके हैं। एरिक्सन को बकाया भुगतान नहीं करने पर अनिल अंबानी के खिलाफ दायर अवमानना के मामले में इन्होंने वेबसाइट पर गलत आदेश डाला था। जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने 7 जनवरी को अंबानी को अगली सुनवाई पर पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन वेबसाइट पर डाले गए आदेश में अंबानी को व्यक्तिगत पेशी से छूट की बात कही गई थी।