रायपुर। शहर के टाटीबंध चौक में आए दिन हो रही दुर्घटना की वजह से लोगों की हो रही मौत पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने एनएचएआई से चौक को तोड़कर नए सिरे से निर्माण करने को कहा है। आमानाका थाना प्रभारी ने सीआरपीसी की धारा 133 के तहत एनएचएआई के महाप्रबंधक को नोटिस जारी कर बताया कि दुर्ग-भिलाई से रायपुर तक के फोरलेन के टाटीबंध चौक पर टू लेन हो जाने की वजह से यातायात का दबाव बढ़ने से आए दिन दुर्घटना हो रही है। टीआई ने बताया कि जनवरी 2018 से मार्च 2019 तक चौक निर्माण से 57 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 13 की मौत और 28 घायल हुए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। थाना प्रभारी ने सुप्रीम कोर्ट के गाइन लाइन का हवाला देते हुए टाटीबंध चौक को तोड़कर फिर से बनाने कहा है। इस दिशा में कार्रवाई नहीं होने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।