भोपाल। फिल्म अभिनेता गोविंदा ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल में मुलाकात की। वो मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ को बधाई देने पहुंचे थे। इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। हालांकि जब गोविंदा से इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कमलनाथ को बधाई देने आए थे और दोनों की मुलाकात गैर राजनीतिक रही। उन्होंने कांग्रेस की तरफ से प्रचार करने या चुनाव लड़ने पर कुछ भी नहीं बोला। बता दें कि गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को मात दी थी। इस बार भी कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर को टिकट दिया है।