मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इन नेताओं के साथ गठबंधन के बारे में आप की पंजाब इकाई के संयोजक भगवंत मान बातचीत कर रहे

0
62

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आप और कांग्रेस के बीच भले ही गठबंधन की बात पटरी पर नहीं आ पा रही हो, लेकिन पंजाब में पार्टी की अकाली दल के बागी नेताओं के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि इन नेताओं के साथ गठबंधन के बारे में आप की पंजाब इकाई के संयोजक भगवंत मान बातचीत कर रहे हैं। एक दो दिन में शायद तस्वीर साफ हो जाएगी। अकाली दल के बागी नेताओं सांसद रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा, पूर्व सांसद रतन सिंह अजनाला और सेवा सिंह सेखवान ने पार्टी से अलग हो शरोमणि अकाली दल का गठन कर लिया है। टकसाली गुट आदमपुर साहिब सीट से बीर देवेन्द्र सिंह को उम्मीदवार बनाना चाहता है। इन नेताओं को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ विद्रोही रुख अपनाने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।