मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के प्रवक्ताओं को दिये चुनावी टिप्स

0
51

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग ने लोकसभा चुनाव में 80 दिन की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां एवं पांच साल पूरा कर चुके मोदी सरकार की विफलताओं को बेहतर तरीके से मीडिया में रखने के लिये जिला संगठनों एवं मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण देने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी यर्थाथवादी नेता है। उन्होने जनता से जो वादा किया उसको पूरा किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के समय में मोदी भाजपा ने देश से प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का, अच्छे दिन आने का, महंगाई कम होने का, धारा 370 हटाने, सामान नागरिक संहिता, राम मंदिर निर्माण, किसानों के उपज का डेढ़ गुना दाम देने, स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिशों को लागू करने, हमारे एक सैनिक के बदले पाक के दस सैनिको का कलम करने, कालाधन वापस लाकर सभी के खातों में 15-15 लाख जमा करने, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने सहित कई लोकलुभावने वादे किये थे लेकिन सत्ता मिलने के बाद अपने वादों के विपरीत जाकर मनमानी तरीके से लागू की गयी नोटबंदी, कई स्लेब में लगाई गई जीएसटी सहित कई ऐसी जन विरोधी नीति लागू किया जिसके कारण देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को जीत कर हमें विधानसभा चुनाव की जीत को दोहराना है। संचालन प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने किया।
फेक न्यूज पर रखेंगे नजर
कांग्रेस नेता रूचिर गर्ग ने फेक न्यूज पर कहा कि बीजेपी के हर खबर पर पैनी नजर रखनी चाहिये। प्रवक्ताओं पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। अब तक हुये लोकसभा के चुनाव से हटकर है, अति संवेदनशील है हम सबको सजग रहना है। झूठी खबरों को फैलने से रोकने खबर की सच्चाई जानने पर जोर देकर वास्तविकता को सामने लाना है। जयवर्धन बिस्सा ने सोशल मीडिया के विषय में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने किया।