छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को हुए कैबिनेट की बैठक में एक अहम फैसला लिया। झीरम हमले में शहीद हुए महेन्द्र कर्मा के बेटे आशिष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बनाने का ऐलान किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार आशिष कर्मा को विशेष नियुक्ति देगी। इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में चचार्ओं का दौर भी शुरू हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस फैसले को लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जाता है। इस फैसले को लेकर कई तरह का रिएक्शन भी सामने आया। खासकर यूथ ने सरकार के इस फैसले को हक छीनना बताया और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियां भी देनी शुरू कर दी। इन सबके बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के नाम एक खुला पत्र लिखा है। इसमे सीएम ने आशिष कर्मा के डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने के फैसले पर उठ रहे विवाद पर अपने विचार सामने रखे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि शहीद पुत्र को अनुकंपा पर नौकरी देने का वादा भाजपा की सरकार ने ही किया था। हमने बस उसे पूरा किया है। इसके कारण छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आगामी प्रवेश परीक्षा में सीटों में कोई कटौती नहीं होने वाली है।