इमरान ताहिर ने किया संन्यास का ऐलान।

0
66

साउथ अफ्रीका के सफल फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने आगामी वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इमरान ताहिर ने कहा है कि वर्ल्ड कप में वो हमेशा ही खेलना चाहते थे, और साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप खेलना उनके जीवन की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। ताहिर ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और उनके बीच काफी अच्छे संबंध हैं, और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत के बाद ही उन्होंने वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है। ताहिर ने कहा कि देश में अब क्रिकेट को आगे लेकर जाने के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देने का यही सही समय है। मैंने फ्यूचर के बारे में सोचने हुए ऐसा फैसला किया है। ये वर्ल्ड कप मेरे वनडे क्रिकेट का आखिरी टूनार्मेंट होगा। इसीलिए मैंने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के साथ 31 जुलाई तक के लिए अनुबंध किया है।