कुंभ मेले में 150 ड्रोन की रौशनी के जरिए आसमान में ब्रह्मास्त्र का लोगो ।

0
67

बॉलीवुड डेस्क : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला लोगो महाशिवरात्रि के मौके पर जारी किया। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ रणबीर और आलिया प्रयागराज कुंभ मेले में पहुंचे। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो आलिया भट्ट ने खुद इन्स्टाग्राम पर शेयर किए हैं जिनमें लोगो जारी करने से पहले यह तीनों ही पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं लेकिन वह यहां मौजूद नहीं थे। 150 ड्रोन के जरिए बना लोगो -मेकर्स ने कुंभ मेले में 150 ड्रोन की रौशनी के जरिए आसमान में ब्रह्मास्त्र का लोगो बनवाया। इसके अलावा भारत के झंडे की आकृति भी आसमान में बनी। फिल्म में आलिया के किरदार का नाम ईशा और रणबीर के किरदार का नाम शिवा है।