पीएम मोदी एयर स्ट्राइक का राजनीतिकरण कर रहे हैं – कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल

0
66

 

नई दिल्ली – पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी अड्डों पर इंडियन एयर फोर्स के हवाई हमल में कितने आतंकी मारे गए इसको लेकर विपक्ष मोदी सरकार से सुबूत मांग रहा है, प्रेस कांफ्रेंस के साथ सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस नेता कार्रवाई में पाकिस्तान और आतंकियों को हुए नुकसान का सुबूत के साथ ब्यौरा मांग रहे हैं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इंटरनेशनल मीडिया के हवाले से दावा किया कि भारत की एयर स्ट्राइक से आतंकियों को नुकसान नहीं हुआ है, साथ ही उन्होंने संकेत किया कि पीएम मोदी इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं, कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी! क्या इंटरनेशनल मीडिया न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट, डेली टेलीग्राफ, द गार्जियन, रायटर्स ने बालाकोट में आतंकियों को किसी तरह का नुकसान न होने का सुबूत दिया है, आप आतंक का राजनीतिकरण करने के लिए दोषी हैं कपिल सिब्बल के इस ट्वीट का मंगलवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जवाब दिया, उन्होंने लिखा क्या आप खुद की इंटेलीजेंस एजेंसियों से कहीं ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर भरोसा करते हैं आपको खुशी होती है जब मीडिया स्ट्राइक में किसी तरह का नुकसान न होने की बात कहता हैं और सर हमारे लिए आप ईवीएम के खिलाफ सुबूत खोजने लंदन गए थे, क्या आप बालाकोट भी जांच के लिए जाएंगे