“कोहली की बादशाहत को खतरा” पढ़िए पूरी खबर-

0
99

स्पोर्ट्स डेस्क: कोहली की बादशाहत को इसलिए खतरा
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली की बादशाहत तो अभी भी बनी हुई है, लेकिन केन विलियम्सन उनके काफी करीब पहुंच चुके हैं। और विराट कोहली को अब अगला टेस्ट मैच जुलाई में खेलना है। तो वहीं केन विलियम्सन को अभी और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में कोहली के सामने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बादशाहत छिनने खतरा मंडरा रहा है। पढ़िए पूरी खबर विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं। और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट हो या वनडे क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, विराट कोहली के खेल का जवाब नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली नंबर वन पर काबिज हैं तो वहीं वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी विराट कोहली नंबर वन हैं। विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 थे तो दूसरे बल्लेबाजों से कई रेटिंग प्वाइंट्स आगे थे, इसलिए उनकी टेस्ट बल्लेबाजी की बादशाहत में कोई खतरा नहीं था। लेकिन अब न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने ऐसी पारी खेल दी है, कि आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में उन्हें कई प्वाइंट्स का फायदा हुआ है। और अब वो टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 2 पोजिशन पर तो हैं ही साथ ही विराट कोहली से बस कुछ ही रेटिंग प्वाइँट्स पीछे हैं। विराट कोहली 922 रेटिंग प्वाइँट्स के साथ टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं, तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 915 रेटिंग प्वाइँट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विलियम्सन के टेस्ट करियर का ये सर्वाधिक रेटिंग प्वाइंट है। अभी हाल ही में आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में केन विलियम्सन को 18 रेटिंग प्वाइंट्स का फायदा मिला है इसलिए केन यहां तक पहुंच गए हैं। केन विलियम्सन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 200 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसका फायदा केन को रैंकिंग प्वाइंट्स हासिल करने में मिला।