जैसलमेर जिले के सीमा सुरक्षाबल ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया

0
67

जयपुर- राजस्थान में जैसलमेर जिले के सीमावर्ती इलाके से सीमा सुरक्षाबल ने पिता.पुत्र सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए मोहनगढ़ थाना पुलिस के हवाले किया है। मोहनगढ़ थानाधिकारी अमर सिंह रत्नू ने बताया कि देर रात सीमा सुरक्षाबल के अधिकारियों ने पीटीएम चौराहे से तीन संदिग्धों को पकड़ा और पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि पकडे़ गए संदिग्धों में श्रीगंगानगर निवासी सरजीत 55, उसका पुत्र राजपाल 25 और मोहनगढ़ निवासी मिट्ठूलाल भील 30 शामिल हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। सभी के मोबाइल की जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों संदिग्धों से संयुक्त जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी।