राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने माउण्ट आबू स्थित राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश

0
60

 

जयपुर – राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने माउण्ट आबू स्थित राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश राज्य के पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग को दिए हैं। राज्यपाल ने कहा है कि माउण्ट आबू के राजभवन की भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चोरी प्रकरण पर पुलिस गम्भीरता से कार्रवाई करे। उन्होंने माउण्ट आबू के राजभवन में पुराने सजावटी हथियारों की चोरी पर चिंता जाहिर की और पुलिस महानिदेशक को इस प्रकरण पर आवश्यक तथा त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सिरोही जिले के माउण्ट आबू स्थित राजभवन से शनिवार रात अज्ञात चोर सात पुरानी बंदूकें चुरा ले गए थे।