अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी रिलीज 21 मार्च को।

0
199

बॉलीवुड डेस्क: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज होगी। इसे करण जौहर और अक्षय ने प्रोड्यूस किया है। माना जा रहा है कि दोनों ने इसका लिमिटेड प्रमोशन करने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक,अक्षय राष्ट्र से जुड़े मुद्दों के प्रति संवदेनशील रहते हैं। उन्होंने और उनकी टीम ने फिल्म का सीमित प्रमोशन करने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसे समय में जब देश राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में चिंतित है तब फिल्म का बहुत ज्यादा प्रमोशन करना सही नहीं होगा। इसके अलावा वो फिल्म के बारे में कम चर्चा करने की स्ट्रेटजी में विश्वास रखते हैं क्योंकि इससे दर्शकों के बीच जिज्ञासा बनी रहती है।