लता मंगेशकर ने ट्वीट कर पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी।

0
54

लता मंगेशकर ने भी भारतीय सेना की मदद करने की घोषणा की है। लता मंगेशकर ने कहा कि वो 24 अप्रैल को पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर आर्मी के जवानों के लिए 1 करोड़ रुपए दान करेंगी । लता कहती हैं। पिछले दिनों मेरे जन्मदिन पर मैंने लोगों से अपील की थी कि वे मुझे तोहफे और फूल भेजने के बजाय इसे जवानों को दे दें। लोगों ने मेरी अपील को सकारात्मक रूप से लिया था। आज भी मैं यही अपील कर रही हूं। बता दें कि लता मंगेशकर ने ट्वीट कर पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी थी । उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूँण् इस हमले में जो हमारे वीर जवान शहीद हुए है उनको मैं श्रद्धांजली अर्पित करती हूँण् इन सभी वीरों के परिवारों के दु:ख में मैं शामिल हूँ।