भारत के वीर एप को आगे बढ़ाने में अक्षय का भी बहुत बड़ा योगदान।

0
66

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद भारतीय सेना ने बदला लेते हुए पीओके स्थिति आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक कीए जिसमें कई आतंकी मारे गए। पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए कई बॉलीवुड एक्टर्स आगे आए थे। अक्षय कुमार ने भी इसमें अपना योगदान देते हुए 5 करोड़ रुपए भारत के वीर एप के माध्यम से देने का ऐलान किया था। हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को अक्षय कुमार की तरफ से 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिली। एक अखबार से बातचीत में शहीद के भाई विक्रम सिंह ने मदद के लिए अक्षय का शुक्रिया अदा किया। विक्रम ने इंटरव्यू बताया कि उनके भाई परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। विक्रम में बातचीत में बतायाए हम बहुत गरीब हैंए जीत राम इकलौते घर में कमाने वाले थे। ये मदद हमें उस वक्त मिली है जब हमारे परिवार को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी। हमारे पास घर नहीं है। जीत के निधन के बाद परिवार में गरीबी वापस आ गई है। अक्षय कुमार अक्सर सैनिकों की मदद के लिए आगे आते हैं।भारत के वीर एप को आगे बढ़ाने में अक्षय का भी बहुत बड़ा योगदान हैं। बता दें कि शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए अमिताभ बच्चनए आदित्य धरए दिलजीत दोसांझ समेत कई आगे आए थे।