राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से गरियाबंद जिला के विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही आंगनबाड़ी के द्वारा दी जाने वाली रेडी टू ईट की प्रदर्शनी लगाई गई है। इन वस्तुओं में फल्लीदाना, गेहूं, शक्कर, चना, रागी, सोयाबीन की बीज और तेल के द्वारा रेडी टू ईट के तरीके बताया है। शासकीय स्टॉल में जल संसाधन विभाग द्वारा पैरी नदी के बारे में बताया गया है, जो सिकासार बांध से निकलकर राजिम में मिलता है। इसके अलावा गरियाबंद जिले में बहने वाली विभिन्न नरवा का भी प्रदर्शनी लगाई गई है। तीसरे स्टॉल में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड गरियाबंद द्वारा हस्तशिल्प वस्तुओं की बिक्री एवं प्रदर्शनी लगाई गयी है। आदिमजाति तथा अनूसूचितजाति विभाग के द्वारा अनूसूचित जाति व जनजाति के लोगों को छत्तीसगढ़ शाासन के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। चौथे स्टॉल में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग द्वारा मानव को प्राप्त होने वाले अधिकारों का उल्लेख है। पांचवे स्टॉल में छत्तीसगढ़ के उद्योग नीति के अंतर्गत फ्लेक्स लगे हुए है जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार का मेक इन छत्तीसगढ़ पर प्रकाश डाला गया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में बनने वाले सामान की पूरी फेहरिस्त है। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति द्वारा सुरक्षित मातृत्व अभियान मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना, क्षय रोग और कैंसर के लक्षणों से अवगत कराया जा रहा है, साथ ही आयुर्वेद के उपचार की विधि भी बताई गई है। सातवें स्टॉल में परिवहन विभाग के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें वाहन संबंधी जानकारी दी जा रही है। छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड द्वारा मिट्टी के बर्तन के प्रदर्शनी के साथ-साथ बिक्री भी कर रहे है। नौवें स्टॉल पर श्रम विभाग के द्वारा नौनिहाल छात्रवृत्ती योजना, मेधावी छात्र/छात्रा योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा, मिनीमाता कन्या विवाह योजना के पात्रता और नियम बताये जा रहे है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामोद्योग के साथ सबकों अपनी ओर आकर्षित कर रही कृषि विभाग की प्रदर्शनी जिसे देखने लोग पहुंच रहे हैं। इसमें घुरवा, गरवा, नरवा, बाड़ी के बारे में बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के स्टॉल में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही है।