जिला गरियाबंद में अवैध नर्सिंग होम की भरमार सी हो गई है । अवैध रूप से चल रही नर्सिंग होम की जांच होनी चाहिए।

0
638

जिला गरियाबंद के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा स्थित श्री संकल्प छत्तीसगढ मिशन हॉस्पिटल छुरा में संचालित नर्सिंग होम कि अभी पंजीयन समाप्त हो चुकी है जहां समाचारों के माध्यम से कई प्रकार से गुणगान किया जा रहा है की आयुष्मान कार्ड संचालित है आयुष्मान कार्ड से आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में अच्छे स्वास्थ्य सुविधा दिया जा रहा है अच्छी सुविधाओं का जिस प्रकार से प्रचार प्रसार किया जा रहा है आयुष्मान कार्ड की परंतु सवाल यह खड़ा होता है कि जिस नर्सिंग होम के अभी पंजीयन समाप्त हो चुकी है उसे नर्सिंग होम में आयुष्मान की कार्ड किस प्रकार से संचालित है । इसकी जानकारी के लिए आरटीआई लगा दिया गया है ।

छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाये अनुज्ञापन अधिनियम 2010 एवं अनुज्ञापन नियम 2013 के तहत जारी किए गए। पत्र जारी दिनांक 22- 02- 2019 अनुज्ञा पत्र की अवधि 05 वर्ष दिनांक 28/01/2019 से 27/01/2024 तक समाप्त हो गया है। श्री संकल्प छत्तीसगढ मिशन हॉस्पिटल छुरा अभी रजिस्ट्रेशन समाप्त चूका है। वही आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र को जिस प्रकार से भ्रमित कर कहा जा रहा है कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अच्छी सुविधा एवं स्वास्थ्य का जिस प्रकार से प्रचार प्रसार किया जा रहा है क्या यह मुमकिन है जिस संस्थान का पंजीयन समाप्त है । अभी वर्तमान में । 27/01/2024
समाचारो पोर्टल में जिस प्रकार से नर्सिंग होम द्वारा गलत तरीके से भ्रमित जानकारी दिया जा रहा है। इस पर सुक्ष्म जांच होना चाहिए। क्षेत्र की जनता को भ्रमित जानकारी दिया जा रहा है। कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए इस प्रकार आदिवासी बहु में क्षेत्र में गलत जानकारी देकर अवैध करोबार चल रहा है। नर्सिंग होम का गुणगान कर लोगो को गुमराह किया जा रहा है।

कथन मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी गरियाबंद द्वारा जानकारी दिया गया जिस नर्सिंग होम एक्ट पंजीयन समाप्त होने पर उनका आयुष्मान कार्ड नहीं चल सकता ।