राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत फसल परिवर्तन मे राहर ,कोदो , उड़द वितरण किया गया। ब्लाक अध्यक्ष हाफ़िज खान ने ग्राम बहेराबुड़ा मे
किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत फसल परिवर्तन में राहर, कोदो ,उड़द ,किसान हरीराम, रोहित,शिवकुवर,हूमन ,चरण ,खोरबहरा, किसानो को अपने हाथो से वितरण किये।जिसमे शामिल आरियो दिलेश मार्गे, कन्नौजे ,मनोज ध्रुव नंदू आदि थे।