गरियाबंद- वन विभाग द्वारा तीन आरोपियों को जेल भेजा गया ।

0
575

गरियाबंद वन मंडल ने भालू के तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है। शिकारियों से भालू के अंग बरामद हुए हैं डाग स्काट के मदद से यह गिरफ्तारी संभव हो पाई गरियाबंद वन मंडल द्वारा कार्यवाही किया गया कुल्हाड़ी समेत अन्य कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं खास बात यह है कि इन शिकारियों के यहां से भालू के अलावा हिरण के भी खाल और सिंह बरामद हुए हैं।


गरियाबंद वन परिक्षेत्र के ग्राम आमदी में शिकारियों द्वारा भालू का शिकार कर अंग काट कर ले जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद वन अमले ने कार्यवाही करते हुए आज आरोपियों को गिरफ्तार किया है डॉग स्कॉट की मदद से यह गिरफ्तारी संभव हो पाई।एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि स्निफर डॉग ने मरे हुए भालू के आसपास सुनने के बाद सीधा एक शिकारी के घर पहुंचा पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपराध कबूल करते हुए दो और लोगों के भी नाम बताएं वही दूसरे व्यक्ति के यहां से हिरण के भी कई अंग मिले वहीं तीसरे व्यक्ति के यहां से भालू के काटे गए अंग भी मिले इन शिकारियों का हथियार कुल्हाड़ी थी जिसकी मदद से भालू का शिकार करने और उसके अंग काटे जाने की जानकारी वन अधिकारी दे रहे हैं जब तू चीजों में भालू के नाखून लिंग और हिरण के सींग तथा खाल शामिल है वन विभाग के अधिकारी इन शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कह रहे हैं। डीएफओ मयंक अग्रवाल ने कहा है कि शिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी सभी वन अमले को मुस्तैदी से कार्य करने तथा इस तरह के कार्यों में संलिप्त रहने वाले लोगों की जानकारी रखते हुए अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं।