जेसीबी ऑटो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के ऑटो पार्ट्स की दुकान के कर्मचारी द्वारा लाखों रुपए की हेरा फेरी। भेजा जेल ।

0
435

मामला थाना गरियाबंद के अपराध क्रमांक 112/ 22 धारा 406 भादवि के प्रार्थी जनार्दन प्रसाद दुबे जो जेसीबी ऑटो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड में सर्विस मैनेजर के पद पर रायपुर में कार्यरत है इनके द्वारा दिनांक 23/04/22 को एक लिखित आवेदन दिया गया. की इनके गरियाबंद जेसीबी ऑटो पार्ट्स की दुकान का कर्मचारी दिग्विजय कुमार साहू द्वारा माह सितंबर अक्टूबर 2021 के दौरान ग्राहकों को जेसीबी के ऑटो पार्ट्स को विक्रय किया था जिसकी राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं होने पर कंपनी के सर्विस मैनेजर जनार्दन प्रसाद दुबे द्वारा आकर दुकान में आरोपी दिग्विजय कुमार साहू से पूछताछ करने पर करीबन 12 से 15 लाख का ऑटो पार्ट्स गरियाबंद ब्रांच को भेजा गया था

जिसमें ग्राहकों को विक्रय कर प्राप्त राशि 1014052 रुपए की राशि कंपनी के खाते में ना डाल कर स्वयं उपयोग कर लिया है की जानकारी प्राप्त होने पर जीके ऑटो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड ब्रांच के कर्मचारी आरोपी दिग्विजय कुमार साहू के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई । पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर लोकेशन धमतरी का मिलने पर थाने से टीम भेजकर धमतरी से गिरफ्तार किया गया मामला अजमानती होने से आरोपी को 15 दिन के न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम
प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू आरक्षक विलोचन रावटी शिवलाल तिर्की, सुनील कुमार यादव ,खिलावन साहू, सुकलाल ध्रुव ,सत्य प्रकाश देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी दिग्विजय कुमार साहू पिता नेमीचंद साहू उम्र 24 साल निवासी जेवरतला थाना गुरुर जिला बालोद छत्तीसगढ का है।