मैनपुर धुरवागुडी के पास स्थित पथरी नाला के पास अभी 01 बजे के आस पास सीमेंट से भरी ट्रक क्रमांक CG 04 MD 7987 रायपुर से धुरवागुड़ी तरफ जा रही थी और गोहरापदर से छोटे हाथी क्रमांक OD 26 D 1818 आ रही थी पथरी नाला के पास ट्रक ने छोटे हाथी को टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ी पलट गई OD 26 D 1818 के वाहन चालक का गाड़ी में फंस जाने से उसे बचाने के लिए राहगीरों ने
बहुत प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रही आए दिन यह हादसा इस सड़क पर आम बात हो गई है लेकिन इस सड़क पर शासन प्रशासन का कोई ध्यान ही नही है जिससे कई लोग अपने को खो चुके हैं कई बार इस सड़क मार्ग से मंत्री विधायक एवम उच्च अधिकारियों का आना जाना लगा
है लेकिन शायद इनको सड़क दिखाई नहीं देता जिससे आज तक क्षेत्र के लोग सड़क हादसा का शिकार हो रहे है और कितनो बहनों ने अपना सुहाग खोए कितने बच्चे अपने पिता माता को खोया है और कई माता पिता अपने बच्चों को खो कर बेऔलाद हो गए